
सभी वार्डों में कचरा संग्रहण हेतु ट्रेक्टरों की व्यवस्था करवाने की मांग






बीकानेर. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बीकानेर नगर निगम के सभी वार्डों में घर.घर कचरा संग्रहण हेतु पूर्व में टेक्सी व्यवस्था चालू की गई थी लेकिन छोटी नालियों व नालों से निकलने वाले कचरे को उठाने हेतु निगम द्वारा ट्रेक्टर व्यवस्था की गई थी। अभी हाल ही में उक्त व्यवस्था को लगातार चालू रखे जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी लेकिन उक्त निविदा के तहत कार्य चालू नहीं हो पाया इससे पूर्व व्यवस्था सुचारू रखे जाने हेतु पूर्व में जो ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा था उक्त ठेकेदार से ही कार्य करवाया जा रहा था लेकिन तकनीकी बिंदुओं के चलते संबंधित ठेकेदार से कचरा परिवहन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। इस कारण बीकानेर शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है। आगामी बारिश के मौसम व सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीकानेर नगर निगम के सभी वार्डों में कचरा परिवहन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करें। आयुक्त ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद शिवशंकर बिस्सा, फिरोज अब्बासी, प्रफुल्ल हटीला, युनूस खान, ताहिर हसन, मुजीब उर रहमान, सुरेन्द्र डोटासरा आदि शामिल थे।


