
बीकानेर/ विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पदमपुर मे भाजपा नेता बिहारी लाल बिश्नोई व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई को ले कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीकानेर कलेक्टर को सौपा । जिसमे अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम धारणिया, महासभा के बीकानेर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश धारणिया , बीजेपी ओबीसी मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष राजाराम सिगड़, शूभकरण डेलु, हंसराज फोजी, जगमाल धायल,नवीन धारणिया, विजयपाल डेलू, मनोज धायल,राजेंद्र विश्नोई ,महीराम डेलू, श्रवण बिश्नोई, सागर विश्नोई सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


