Gold Silver

पंचायत चुनावों में पार्टी विरोधियों पर कार्यवाही की उठने लगी मांग

शेखावत ने प्रदेशाध्यक्ष पूनियां को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने जिला परिषद चुनाव में भाजपा की पराजय और क्रॉस वोटिंग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पत्र लिखकर हार की जिम्मेवारी तय करने और क्रॉस वोटिंग करवाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है । शेखावत ने अपने पत्र में लिखा है कि 2005 और 2015 में जब आज के मुकाबले पार्टी का ग्रामीण आधार कमजोर था तब भी पार्टी के 13-13 सदस्य चुनाव जीत कर आए थे लेकिन आज जब कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की गांव ढाणी में भारी लोकप्रियता है इसके बावजूद अपमानजनक पराजय चिंता बढ़ाने वाली है । शेखावत ने पत्र में लिखा है कि 8 सदस्य निर्वाचित होने के बावजूद पार्टी के जिला प्रमुख हेतु अधिकृत उम्मीदवार को केवल 3 मत मिलना और भी ज्यादा शर्मनाक है। शेखावत ने कोलायत, बज्जू और पूगल में पार्टी को प्रधान का उम्मीदवार न मिलने और बीकानेर पंचायत समिति में क्रॉस वोटिंग का सवाल भी उठाया है । शेखावत ने इस हार की जिम्मेदारी तय करने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे पार्टी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है ।

Join Whatsapp 26