गलत तरीके से गिरदावरी करने वाले ई-मित्र संचालक व कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

गलत तरीके से गिरदावरी करने वाले ई-मित्र संचालक व कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

गलत तरीके से गिरदावरी करने वाले ई-मित्र संचालक व कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में झाड़ेली में गलत गिरदावरी करने वाले कार्मिक व ऑनलाइन गलत डाटा का इंद्राज करने वाले ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने मुयमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिसमें में बताया कि झाड़ेली के किसानों की फसलों की गलत तरीके से गिरदावरी करके गलत रिपोर्ट आनलाइन कर दी गई है।
आरोप लगाया कि झाड़ेली में जसरासर तहसील के कार्मिक श्रवण जाट व ई-मित्र संचालक रामचंद्र जाट ने पटवारी सहित कुछ अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर कई किसानों के खसरों की गलत गिरदावरी करके आनलाइन गलत डाटा इंद्राज किया है। आरोप लगाया कि फसल माफियाओं द्वारा किसानों को बरगलाकर टोकनों की गलत तरीके से खरीद फरोत भी की जा रही है।
कई खसरों को जहां बारानी फसल है, वहां सिंचित फसल दिखाई गई है और जिन खसरों में सिंचित फसल है, वहां बारानी फसल दिखाई गई है। जिसके परिणामस्वरूप गलत फसल दिखाकर संबंधित पटवारी आदि द्वारा आनलाइन गिरदावरी गलत इंद्राज कर दी गई। जिससे सिंचित कृषि करने वाले किसानों के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है।
गलत गिरदावरी के चलते गलत तरीके से टोकन भी जारी किए जा रहे हैं, जिससे जो सिंचित कृषि करने वाले किसान है, उनको सिंचित फसल के टोकन नहीं मिल रहे हैं और जिनके बारानी फसलें है, उनको टोकन मिल रहे है। जिस खेत में बाजरा व मोठ की फसल है, वहां मूंगफली की फसल बताकर गिरदावरी की गई है और जहां मूंगफली की फसल है, वहां बाजरा व मोठ की फसल दिखाकर गिरदावरी कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |