Gold Silver

डेल्टा प्लस: पीड़ित महिला के घर से दस सदस्यों को माना संदिग्ध, लिए सेम्पल

डेल्टा प्लस  घर पहुंची 2 who की टीम, बंगला नगर  अस्सी घरों में किया सर्वे, कोरोना लक्षण वालों की विशेष निगरानी

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर | बीकानेर में जिस महिला कोरोना पीड़ित में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है, उसके घर के दस सदस्यों को संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल लिए गए हैं। यह सैंपल भी अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जायेंगे। इसके साथ ही बंगलानगर के लगभग हर निवासी का सैंपल लेने के लिए हेल्थ वर्कर घर घर पहुंच रहे हैं। आज दिन भर में सौ से ज्यादा सैंपल इस क्षेत्र से लिए जा सकते हैं। WHO की टीम ने भी बंगलानगर पहुंचकर अस्सी घरों के सर्वे में किया।

महिला के घर पर चिकित्सा विभाग का दल डेरा डाले बैठा रहा।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिस महिला के डेल्टा प्लस वेरियंट की रिपोर्ट मिली है उसके परिवार में दस अन्य सदस्य है। इन सभी के सेम्पल लिए गए हैं। हालांकि सब का स्वास्थ्य ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्क्त नहीं है। फिर भी सावधानी बरतने के लिए इनके सेम्पल लिए गए हैं। बंगाला नगर स्थित उसके घर के आसपास के सभी घरों का भी सेम्पल लिया गया है। जिन लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी या बुखार है, उनका सेम्पल अलग से लिया जा रहा है और जो पूरी तरह स्वस्थ है उनका सेम्पल अलग लिया जा रहा है। कोशिश है कि क्षेत्र के हर व्यक्ति का सेम्पल आ जाये। डेल्टा प्लस वेरियंट मिलने के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमों ने बंगला नगर में डेरा डाल लिया है। शुक्रवार शाम को भी एक टीम इस परिवार के पास पहुंची थी। वहीं शनिवार सुबह से पांच टीम इस क्षेत्र में पहुंची हुई है।

बच्चों का भी सेम्पल

इसी महिला के घर में कुछ बच्चे भी है, जिनका सेम्पल लिया गया है। इनका भी स्वास्थ्य ठीक है लेकिन सावधानी के तौर पर इनका सेम्पल लिया गया है। NIV में जांच करवाने पर रिपोर्ट आने में दस से बारह दिन लग रहे हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग इसकी जल्दी जांच का प्रयास कर रहा है।

जयपुर से नजर

इस महिला में पहला वेरियंट मिलने के कारण चिकित्सा विभाग जयपुर से इस पर नजर रखे हुए हैं। स्वयं चिकित्सा सचिव इस मामले में लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने देर रात इस बारे में अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली।

Join Whatsapp 26