गाजीपुर पर दिल्ली-यूपी की भारी फोर्स तैनात, किसानों को जगह छोड़ने के लिए नोटिस भेजा

गाजीपुर पर दिल्ली-यूपी की भारी फोर्स तैनात, किसानों को जगह छोड़ने के लिए नोटिस भेजा

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद ही पुलिस एक्शन में है। किसान नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। हिंसा करने वालों पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ है। अब पुलिस का फोकस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर है, जहां पिछले दो महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। गाजीपुर-सिंघु पर गुरुवार दोपहर बाद भारी संख्या में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस तैनात कर दी गई है। यहां बिजली-पानी की सप्लाई काट दी गई है।

पुलिस ने किसानों से कहा है कि वे आज ही सड़क खाली कर दें। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और यूपी की पुलिस आंदोलनकारियों को हटाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन कर सकती है। यूपी की योगी सरकार ने डीएम और एसपी से कहा है कि वे हर जगह धरना खत्म कराएं। इनमें गाजीपुर भी शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |