[t4b-ticker]

दिल्ली की गायिका खान के साथ स्थानीय गायक कलाकारों ने सदाबहार फिल्मी गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी

दिल्ली की गायिका खान के साथ स्थानीय गायक कलाकारों ने सदाबहार फिल्मी गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में “जिंदगी इम्तिहान लेती है….” गीत संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी फिल्मों के सदाबहार सुपर हिट गीतों की कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मंच संचालक के.के.सोनी ने जानकारी देते बताया कि दिल्ली की सिंगर अर्शी खान विशेष गायिका थी। जिसके साथ स्थानीय गायक कलाकारों ने ड्युएट सोंग्स की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल, नारायण बिहाणी,के.के.सोनी, रामकिशोर यादव , संजीव एरन,विक्रम सिंह पडिहार, राधेश्याम ओझा, डॉ योगेश साध, दीपक खत्री, कैलाश खरखोदिया,सलीम खान (दिल्ली), मास्टर देवांशु अग्रवाल , अयोध्या प्रसाद शर्मा,लक्ष्मीनारायण भाटी, जावेद मिर्जा,सुनील शादी, चारू लता स्वामी, वीणा ओझा, सहित आदि ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी गिरधर लाल मोदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा ने की‌ । विशेष अतिथियों में बीजेपी नेता संगीता शेखावत, समाज सेवी सुशील यादव, संतोष सोनी, प्रेम रतन स्वामी, कवि शिव दाधीच , घनश्याम सोलंकी,मदन खत्री, कैलाश खत्री, सुशीला साध, कविता , रितू साध, मंजुलता रावत, वीणा खुरदरा एवं माया थी।

Join Whatsapp