अचानक भाटी को मारा मुक्का, पूछताछ में बोला-मैंने आशीर्वाद दिया, वीडियो वायरल

अचानक भाटी को मारा मुक्का, पूछताछ में बोला-मैंने आशीर्वाद दिया, वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीकर में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की पीठ पर युवक ने मुक्का मारने से सभी लोग चौंक गए। पुलिस युवक को पकड़ती उससे पहले ही भाग गया। वहीं सुरक्षा गार्ड युवक को पकडऩे भागे। इस पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पागल है, जाने दो। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि इस तरीके से वह लोगों का आशीर्वाद देता है। युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। फतेहपुर कोतवाली थाना अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर जाते हुए सीकर रुके थे। जिले में कई जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। फतेहपुर कस्बे में आशीर्वाद चौराहे पर भी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। भीड़ में अचानक महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला इमरान (30) घुस गया। मंत्री का माला पहनाकर कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। इस दौरान पीछे से युवक ने मंत्री की पीठ पर मुक्का मार दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |