मोदी कैबिनेट के लिए दिल्ली दौड़:कल शाम शपथ ले सकते हैं नए मंत्री, सिंधिया-राणे-सोनोवाल दिल्ली पहुंचे

मोदी कैबिनेट के लिए दिल्ली दौड़:कल शाम शपथ ले सकते हैं नए मंत्री, सिंधिया-राणे-सोनोवाल दिल्ली पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम 5:30 से 6:30 बजे के बीच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। इस हलचल में ही मंत्री बनने वाले संभावितों के नाम साफ होते जा रहे हैं। जैसे मध्य प्रदेश से भाजपा लीडर ज्योतिरादित्य को अचानक दिल्ली से बुलावा आया। महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्वानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं।

LJP को दो हिस्सों में बांटने वाले चिराग पासवान के चाचा पशुपति नाथ पारस पटना में कुर्ते की खरीदारी करते नजर आए। इस बीच NDA में शामिल JDU ने डिमांड रखी है कि उसे कैबिनेट में अपने 4 मंत्री चाहिए। JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार ने एक दिन पहले इस मसले पर बैठक की थी। अब JDU ने आरसीपी सिंह को दिल्ली भेजा है ताकि वो हाईकमान से कोटा बढ़ाने को लेकर बात कर सकें।

मोदी कैबिनेट में 28 पोस्ट वैकेंट, 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, 7 या 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट में अभी 28 मंत्री पद खाली हैं और बताया जा रहा है कि 17-22 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने 2 दिन तक गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ कैबिनेट विस्तार पर बैठकें की हैं।

कैबिनेट विस्तार के लिए JDU का फॉर्मूला
बिहार में भाजपा के 17 सांसद हैं और केंद्र में यहां के 5 मंत्री हैं। JDU के 16 सांसद हैं और केंद्र में उसका कोई मंत्री नहीं है। ऐसे में JDU ने 4 मंत्री पद मांगे हैं। पार्टी का कहना है कि उसे 2 मंत्री और 2 राज्य मंत्री चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |