
नाक से नीचे मास्क होने पर दिल्ली पुलिस ने की थी पिटाई, हाई कोर्ट पहुंचा मामला





मास्क के नाक से नीचे होने पर दिल्ली पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने और उसके बाद उसका चालान काटने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से पीड़ित व्यक्ति द्वारा कथित रूप से मारपीट और चालान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ दी गई शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है, इसको लेकर पुलिस विभाग को एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं.
इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि बंद गाड़ी चलाते हुए मास्क के नाक के नीचे होने पर लाजपत नगर में पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के पास के बैरिकेट्स पर 2 सितंबर की रात को 11 बजे रोका और चालान काटने की बात कही. उस दौरान याचिकाकर्ता ने मौजूद पुलिसकर्मी के सहयोगी और पुलिसकर्मी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि खुद पुलिस ने मास्क नहीं लगा रखा है, लेकिन उसने मास्क लगा रखा है. गाड़ी को चलाते वक्त सिर्फ नाक से नीचे कर रखा है.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा है कि उस वक्त चेकपोस्ट पर मौजूद दूसरा पुलिसकर्मी जो शराब पी रहा था, उसने याचिकाकर्ता को थप्पड़ मार दिया और उससे उसका मोबाइल छीन लिया.
उसके बाद याचिकाकर्ता को थाने ले जाकर घंटों प्रताड़ित किया गया और उसके मास्क को लेकर होने वाला चालान भी अगले दिन काटा गया. पीड़ित याचिकाकर्ता ने पुलिस कमिश्नर से लेकर इलाके के डीसीपी तक को इसकी शिकायत की. लेकिन कोर्ट में लगाई अर्जी में उसने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होते देख उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 2 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर करके सनलाइट कॉलोनी में भेज दिया गया है, हालांकि शिकायतकर्ता की दी गई अर्जी में ऐसी कोई जानकारी नजर नहीं आई है.
याचिकाकर्ता की तरफ से इस मामले में बतौर वकील पैरवी करने वाले सौरव शर्मा ने कहा कि दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हर रोज होती हैं. लेकिन बहुत कम ही मामलों की शिकायत या फिर कोर्ट में अर्जी लग पाती है. हम आश्वस्त हैं कि इस मामले में कोर्ट में हमारी बात सुनी जाएगी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को करेगा.


