
दिल्ली चुनाव : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 29 नाम, पांच महिलाओं को दिया टिकट





खुलासा न्यूज नेटवर्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात 29 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है, इनमें 2 एससी हैं। लिस्ट में 3 एससी नेताओं के नाम हैं। कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दी गई है। भाजपा के अब 12 सीटें बची हैं। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी। इसमें कैंडिडेट्स तय किए गए थे।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


