
दिल्ली ब्लास्ट : इस राज्य में मिली तीसरी संदिग्ध कार, एक गिरफ्तार, आतंकियों के सहयोग का आरोप



दिल्ली ब्लास्ट : इस राज्य में मिली तीसरी संदिग्ध कार, एक गिरफ्तार, आतंकियों के सहयोग का आरोप
फरीदाबाद। दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस ने गुरुवार (13 नवंबर) को फरीदाबाद से इस मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी ब्रेजा कार को बरामद किया। यह बरामदगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर से हुई। यह कार लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के नाम पर बताई जा रही है। हरियाणा पुलिस की बम स्क्वॉड टीम ने करीब 3 घंटे तक कार की जांच की। फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के HR विभाग से जमील को गिरफ्तार किया है। जमील जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। उस पर आतंकियों का सहयोग करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके साथ एक और व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
वहीं, दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम वाली इको स्पोर्ट्स कार (DL10CK-0458) की जांच में खुलासा हुआ है कि इससे विस्फोटक की ढुलाई की गई थी। कार की फोरेंसिक जांच में इसके सुराग मिले हैं।
यह कार 2 दिन से फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी थी। दिल्ली से पहुंची NIA और NSG की टीमें बुधवार शाम से ही इसकी जांच में जुटी हुई थीं। पुलिस ने यहां कार खड़ी करने वाले फहीम को गिरफ्तार किया है।
फहीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर और आतंकी डॉ. उमर का असिस्टेंट है। फहीम की बहन यहां रहती है, इसलिए वह मंगलवार रात कार यहां खड़ी कर चला गया। कार बरामदगी के बाद आसपास के घर खाली करा 200 मीटर का एरिया सील किया गया है।




