
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट:बै लट की गिनती जारी; रुझानों में जाने कौनसी पार्टी आगे






दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट:बै लट की गिनती जारी; रुझानों में जाने कौनसी पार्टी आगे
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती की जा रही है। रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 6 और भाजपा 3 सीटों पर आगे हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया।
काउंटिंग से कुछ देर पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP कैंडिडेट आतिशी ने कहा, “यह सामान्य चुनाव नहीं है, ये अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। दिल्ली की जनता AAP और केजरीवाल के साथ खड़ी है। केजरीवाल चौथी बार मुख्मंत्री बनेंगे।”


