राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )का शिष्टमंडल आज शिक्षा निदेशक श्री कानाराम से शिष्टाचार भेंट - Khulasa Online राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )का शिष्टमंडल आज शिक्षा निदेशक श्री कानाराम से शिष्टाचार भेंट - Khulasa Online

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )का शिष्टमंडल आज शिक्षा निदेशक श्री कानाराम से शिष्टाचार भेंट

खुलासा न्यूज़ । इस मौके पर संगठन ने 7 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया और वार्ता में बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति सहित उप प्रधानाचार्य पदों पर स्टे समाप्त करने की मांग को लेकर प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा एवं प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य के नेतृत्व में संगठन ने वार्ता की । इस वार्ता में रिक्त पदों की तृतीय वेतन श्रंखला से लेकर प्रधानाचार्य तक की डीपीसी के माध्यम भरने का आग्रह निदेशक महोदय से किया साथ ही महात्मा गांधी विद्यालयों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र भर्ती की जाने को मांग की उन्हें संविदा अथवा किसी भी स्तर पर रिक्त पद जल्द से जल्द भरने , साथ ही संगठन ने नेत्रहीन आवासीय छात्रावास बीकानेर में विद्यार्थियों को मैस भत्ता ₹1000 प्रति माह बढ़ाने की भी मांग रखी । संगठन ने राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय,बीकानेर में महिला वार्डन का 1 पद स्वीकृत करने का विशेष आग्रह किया ,क्योंकि बालिका छात्रावास हेतु मूंधड़ा ट्रस्ट ने बनाने की पूर्व में स्वीकृति दे रखी है । संगठन के इस वार्ता में आनंद पारीक जिलाध्यक्ष ,गोविंद भार्गव जिला मंत्री ,असलम मोहम्मद, गुरु प्रसाद भार्गव, अब्दुल वहाब आदि वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26