
भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार से मिला






खुलासा न्यूज़ बीकानेर । आज भारतीय मजदूर संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ.श्री सुभाष सरकार जी से मुलाकात कि एवम् बीकानेर पधारने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।शिष्टमंडल में बीएमएस की जिलाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा कंवर,जिलामंत्री दीपक चतुर्वेदी ,राजस्थान प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमान दास राव, प्रदेश सचिव राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ शिवदत्त गौड़, संभाग प्रभारी व्यास, आईजीएनपी से संजीव पाराशर, पुखसिंह राठौड़,प्रमोद सिंह शेखावत,सर्व शिक्षा अभियान से ज्ञानेंद्र सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता पधाधिकारी मौजूद रहे।


