Gold Silver

तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल डिस्कॉम एमडी से मिले

बीकानेर. बीकानेर के किसानों की विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी प्रमोद जी से भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल जिसमें कैलाश जी जाजड़ा, तोलाराम जाखड़, भवानी शंकर शर्मा, शिवदत्त जी बिश्नोई, तथा राम सिंह राजपुरोहित मिले इन्होंने मुख्य समस्या जिन लोगों को खंभे और तार मिल चुके हैं लेकिन दो-तीन महीने के बाद ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं मिले और जिनके ट्रांसफार्मर जल जाते हैं उनको एक 1 महीने तक नहीं मिलते हैं उनके बारे में एमडी साहब से विस्तृत चर्चा की तथा एमडी साहब ने जल्दी से जल्दी इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है बीठनोक में नए बने हुए जीएसएस की लाइन के इंसुलेटर खराब क्वालिटी के होने की वजह से लाइन दुरुस्त नहीं है तथा मेउसर नोखा तहसील के गांव में जीएसएस बनाने के लिए exen ऑफिस से इस्टीमेंट बनाकर जोधपुर भेजा गया है वह भी जल्द ही स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है एक बड़ा विषय सिंगल फेस कृषि कनेक्शन कृषि नीति में समायोजित करने के विषय में भी एमडी साहब के साथ चर्चा जिससे किसानों के अभी कम वोल्टेज में मोटर चलने की वजह से उनकी मोटर जल जाती है जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है उसमें भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि पहले भी इस विषय पर फाइल सरकार को भेजी है और हम डिस्कशन कर रहे हैं सिंगल फेस कृषि कनेक्शन कृषि नीति में समायोजित करने के विषय पर भी विभाग प्रयास करेगा भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एक समय दिया है वरना हम आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे

Join Whatsapp 26