
आरटीओ कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं के स्थाई बार रूम के लिए भूमि आवंटन की मांग, बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल मिला कलेक्टर से





खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार जो एक अद्ध न्यायिक संस्था के रूप में कार्य करता है,जिसमें RTA/MRTA से जुड़े सभी न्यायिक कार्य संपादित किए जाते है, इसी प्रकार CMV व CMR रूल्स तथा एमवी एक्ट मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट अथवा राजस्थान मोटर यान 1990 से संबंधित कार्य संपादित होते है,इन कार्यों की जटिलता और वैधानिक व्याख्या की पैरवी को देखते हुए अधिवक्ताओं की आवश्यकता रहती है ओर इस न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत बीकानेर के आरटीओ कार्यालय में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण बरसो से वाहनों के राष्ट्रीय परमिट,वाहन टैक्स, नकल प्रकरण ओर नोटरी पब्लिक के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है,लेकिन विडंबना है कि आरटीओ बार के अधिवक्ताओं के लिए आरटीओ परिसर में बैठने के लिए किसी स्थाई बार रूम की व्यवस्था नहीं है। जबकि आयकर विभाग,वाणिज्य कर विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी,नगर निगम जैसे सभी विभागों में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के बैठने लिए बार रूम की व्यवस्था है।
इधर आरटीओ बीकानेर के विद्वान अधिवक्ता सर्दी गर्मी,आंधी तूफान में बाहर अस्थाई बैंच लगाकर बैठने को मजबूर है।आरटीओ अधिवक्ताओं को आरटीओ कार्यालय परिसर बीकानेर में स्थाई बार रूम एवं टीन शेड लगाकर अधिवक्ताओं को जगह उपलब्ध करवाने के लिए आज बीकानेर बार एसोसिएशन के एक शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने जिला कलेक्टर को आरटीओ अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया,बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी ने जिला कलेक्टर को आरटीओ कार्यालय में चिन्हित भूमि से अवगत कराया। जिला कलेक्टर से मिलने गए शिष्ट मंडल में बार सचिव विजय पाल विश्नोई,बार सदस्य पूनमचंद पुनिया,एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा,एडवोकेट बनवारी लाल सीगड़, एडवोकेट धीरज सिडाना,एडवोकेट सुभाष पूनिया,एडवोकेट लक्ष्मणराम आदि शामिल हुए।

