Gold Silver

प्रदेश में डीएलएड की सीट्स बढ़ी, कुछ और नई कॉलेज भी संभव

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  प्रदेशभर में प्राइमरी एज्युकेशन को पढ़ाने की ट्रेनिंग देने वाले डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (D.El.Ed.) की दो हजार नौ सौ सीटों की बढ़ोतरी हो गई है। अब तक राज्य में 21670 सीट्स थी जो बढ़कर 24570 हो गई है। ऐसे में राज्य में D.El.Ed. कॉलेजों की संख्या में भी वृद्धि हो गई। इसी के साथ अब तक 29 नए कॉलेज इस सत्र में जुड़ चुके हैं, जबकि कुछ और कॉलेज अभी पाइपलाइन में है। उम्मीद है कुछ और कॉलेज जुड़ जाएंगे। फिलहाल D.El.Ed. की सीट्स बढ़कर 24570 हो गई है।

Join Whatsapp 26