
हार का असर इंडिया पड़ेगा इंडिया गठबंधन पर,बैठक में नहीं शामिल होगी सीएम ममता






खुलासा न्यूज,बीकानेर। तृणमूल कांग्रेस ने अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गठबंधन की साथी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है। चार राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर मुखपत्र के संपादकीय में लिखा कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ जमींदारी मानसिकता से लड़ रही थी, इसलिए हार गई। तृणमूल ने अपने मुखपत्र में लिखा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में हार की वजहों पर चिंतन करना चाहिए। जो कमियां नजर आती हैं, उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सुधारना होगा। 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक होनी है। इसे लेकर ममता ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं मिली थी, इसलिए उन्होंने नॉर्थ बंगाल में एक कार्यक्रम रख लिया। लिहाजा वे इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में नहीं जा पाएंगीं। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि अगर मुझे अलांयस की बैठक के बारे में पता होता तो मैंने ये कार्यक्रम आयोजित नहीं किया होता।


