
हिरण की 30 फीट लंबी छलांग, कैमरे में कैद, हिरण के बारे में यह भी जानें






छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क में हिरणों की धमाचौकड़ी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। इसी दौरान एक ऐसा वीडियो एक पर्यटक के कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में हिरण 30 फीट लंबी जंप लगाते हुए नजर आ रहा है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, पेंच नेशनल पार्क में घूमने निकले पर्यटकों के सामने हिरणों का झुंड आ गया था। इसी दौरान बाकी हिरण तो इधर-उधर भाग गए, लेकिन एक हिरण पर्यटकों को देखकर बेहद डर गया। यह हिरण तेजी से भागा और उसने एक ही बार में 30 फीट लंबी छलांग लगाकर पूरी सड़क को इधर से उधर तक पार कर लिया। पर्यटकों का कहना है कि हिरण ने करीब 30 फीट लंबी और 10 फीट ऊंची छलांग लगाई थी। वीडियो में हिरण की यह छलांग दिखाई भी दे रही है।
हिरण के बारे में यह भी जानें
- शिकारी से बचने की कोशिश में या डर की स्थिति में हिरण 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं।
- साथ ही हिरण लगभग एक स्कूल बस जितनी ऊंची और लंबी छलांग भी लगा सकते हैं।
- हिरण का शरीर बेहद फ्लेक्सीबल होता है, यही कारण है कि उनकी छलांग काफी ज्यादा लंबी होती है।


