शहीद हेमू कालानी की स्मृति में गूंजे देशभक्ति गीत, दीपदान 21 को

शहीद हेमू कालानी की स्मृति में गूंजे देशभक्ति गीत, दीपदान 21 को

ये सूरज चांद सितारे कहते हैं… बलिदानी सदा अमर रहते है…,फोल्डर व बैनर का विमोचन किया

बीकानेर। भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर के तत्वावधान में सिंधु समाज बीकानेर एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने सिंधु-पुत्र अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस के पूर्व दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा फोल्डर व बैनर का लोकार्पण किया । साईं बाबा मंदिर सुदर्शना नगर में आयोजन हासानंद मंघवानी, राजकुमार बलीरामानी, मानसिंह मामनानी, मोहन थानवी के सान्निध्य में हुआ। महादेव बालानी, किशन सदारंगानी, सुगनचंद तुलस्यानी, जगदीश गंगवानी ने देशभक्ति गीत और झूलेलाल जी के भजनों की प्रस्तुति दी। राजेश केशवानी, घनश्याम सदारंगानी, धर्मेन्द्र बेलानी ने ये सूरज चांद सितारे कहते हैं… बलिदानी सदा अमर रहते है…, समूह गान पेश किया। इस अवसर पर खेमचंद खत्री, मुरलीधर टहलानी, विनोद गिडवानी, साईं मंदिर के पुजारी सहित गणमान्य जन मौजूद थे। श्याम आहूजा ने बताया कि 21 जनवरी को सायं 6 बजे जे एन वी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी सर्किल पर दीपदान व सर्व समाज के आमंत्रित बन्धुओं को ये बताने का प्रयास किया जाएगा कि कैसे हेमू का बलिदान शहीद भगतसिंह के बलिदान के समकक्ष था। इसी क्रम में सभा के युवा व ऊर्जावान कार्यकर्ता विजय धिरानी द्वारा उनके कोचिंग सेंटर पर शहीद के चित्रों पर रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न रंग उकेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |