
एमपी बिरला सीमेंट का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एमपी बिरला सीमेंट के तत्वाधान में आज बीकानेर के रानी बाजार में स्थित मरुधर होटल पैलेस में बीकानेर जिले के डीलर्स एवं डिसटीब्यूटर्स के लिए दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े राधे सुथार ने बताया कि इस अवसर पर शैतान सिंह चंपावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी बीकानेर शहर के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स को बधाई देते हुए सभी के लिए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर बीकानेर में बिरला के सेल्स प्रमोटर बजरंग लाल सुथार ने शैतान सिंह चंपावत का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बीकानेर एरिया डिप्टी मैनेजर अमरदीप बिश्नोई,करणी सिंह एवं एरिया तकनीकी अधिकारी राहुल कपिल ने कंपनी के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर दिनेश मारू,नितिन भादाणी और राकेश ने अपना सहयोग किया।


