
बीकानेर में खाजूवाला से सटी भारत-पाक सीमा पर दीपावली, जलाए दीप






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में खाजूवाला से सटी भारत-पाक सीमा पर जीरो लाइन पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को आमंत्रित किया। दोनों तरफ के जवान जीरो लाइन पर आए और एक-दूसरे को मिठाईयां दी। पाकिस्तानी रैंजर्स के साथ उनके अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने मिठाई लेते हुए बीएसएफ जवानों को बधाईयां दी। खाजूवाला 114 वीं वाहिनी कमांडेंट महेन्द्र सिंह सीमा चौकियों पर मिठाई देने के लिए पहुंचे थे। इसी तरह पाकिस्तान भी अपने यहां होने वाले प्रमुख त्यौहार के मौके पर सीमा पर भारतीय जवानों को मिठाई देते हैं।
अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवानों ने सीमा पर ही दीपोत्सव मनाया। जीरो लाइन पर तारबंदी के पास ही भारतीय जवानों ने दीप जलाये।


