
गहलोत सरकार की सौगात, छत्तरगढ़-बीकानेर में नई मुंसिफ कोर्ट खोलने की घोषणा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणाओं का पिटारा खोला। गहलोत सरकार ने छत्तरगढ़, बीकानेर में नई मुंसिफ कोर्ट खोलने की बजट घोषणा की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्र को सौगातों से लबरेज कर दिया। बता दें कि बजट में कोलायत व बज्जू राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य संकाय की स्वीकृति मिली है।


