शराब ठेका बंद करने का निर्णय

शराब ठेका बंद करने का निर्णय

बीकानेर। शहर के वार्ड वार्ड न.78 सुभाष मार्ग कोटगेट देशी शराब ठेका को वर्ष 2020/2021 बन्द करवाने को लेकर वार्ड न.71,77,78,79, के सर्व समाज की बेठक रखी गई जिसमें सर्व सहमति से शराब का ठेका बन्द करवाने का निणर्य लिया गया बेठक के बाद जिला कलेक्टर व आबकारी अघिकारी को आगामी ठेके के लिए ज्ञयापन देने की जिम्मेदारी पूर्व महापौर मकसूद अहमद व वार्ड 78 की पार्षद जुलेखा बानो को दी गई दोनों के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर व आबकारी अधिकारी को ज्ञयापन दिया गया । मकसूद ने कहा यह ठेका हटाने की मांग गत पांच वर्षों से है अगर इस वर्ष ठेका बन्द नहीं किया गया तो जन आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा जुलेखा ने कहा आबकारी अधिकारी व ठेका लेने वाले ठेकेदार के लिए यह ठेका चलाना ना मुमकिन होगा चाहे मुझे इस के लिए कुछ भी करना पडे मेने चुनाव मे ठेका हटवाने का वादा किया है मे इस वादे को पुरा करके रहुगी इस शिष्ट मण्डल मे एडवोकेट अजीज अहमद, असगर अली,अजीज सुलैमानी,मो.आमीन, रसीद अहमद मो.अरमान, मो.सलीम, माणक,सुरेश,राहुल, सन्दीप,राजू,मोहन आदी शामिल थे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |