
बजरी की खानों पर मौत के आशियाने, प्रशासन बेखबर, देखे वीडियों





बजरी की खानों पर मौत के आशियाने, प्रशासन बेखबर, देखे वीडियों
बीकानेर। मानसून अपने परवान पर बरसातें लगातार हो रही है बरसात से मौसम सुहावना हो रखा है शहरवासी इसका भरपूर आनन्द ले रहे है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग है जो इस मानसूनी बरसात में रात-रात भर जागकर निकालते है। शहर के मोहता सराय व जैन स्कूल के पास बजरी की खाने है जो अब बंद हो चुकी है। लेकिन पास आज भी बजरी के ऊंचे ऊंचे टीले बने हुए है इन टीलों पर आमजन ने मकान बना रखे है जो कभी भी बरसात में ढह सकते है। कई बार ऐसे हादसे हो चुके है इसके बावजूद भी प्रशासन ने आज तक इन टीलों पर अपने आशियने बनाकर रहने वालों को नहीं हटाया है। कई मकान तो ऐसे है जो टीलों के किनारों पर बने हुए जो कभी भी ढह सकते है। मोहता सराय के आस पास बजरी की खानों के पास आशियने बना कर रहने वाले हर समय डर के माहौल में रहते है। इसी तरह जैन स्कूल के पास बनी बजरी की खानों पर भी आशियने बने हुए है। बरसात के दिनों में पानी की बहाव इतनी तेज होता है कि कोई पता नहीं कब खान ढह जाये इसी डर में बच्चों व महिलाओं की रात कटती है। इसी तरह नोखा में बजरी के खानों पर बने आशियानों से हादसे हो चुके है इसके बावजूद भी प्रशासन नही जाग रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आगमाी दिनों में मानसून बारिश का दौर तेज रहेगा। इसको देखते हुए प्रशासन को समय पर ही कोई कार्यवाही करनी चाहिए।

