कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा डरावना, बीकानेर टॉप-5 में, सीएमएचओ डॉ. मीणा ने की अपील

कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा डरावना, बीकानेर टॉप-5 में, सीएमएचओ डॉ. मीणा ने की अपील

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 2581 केस सामने आए हैं. शनिवार की बुलेटिन के मुताबिक यह संख्या संख्या 2765 थी. कहा जा सकता है कि संक्रमण की रफ्तार में मामूली सुधार आया है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई थी, आज जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के मामले में बीकानेर टॉप-5 में है। जहां आज दिनांक तक 28275 लोगों इस संक्रमण के चपेट में आ चुके है जिसमें से 390 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर तीन संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। आज जयपुर में एक अधिवक्ता भी मौत हो गई। आपको बता दें कि बीकानेर मेडिकल कॉलेज में अब तक 299326 लोगों के सेंपल हुए है जिनमें 31 हजार 868 लोग पॉजीटिव के रूप में सामने आए है, जिनमें अन्य जिलों के संक्रमित मरीज भी शामिल है।
खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि बीते चार-पांच दिनों से कोरोना के नए केसों में कमी जरूर आई है,यह राहत भरी खबर है। लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है, ऐसे में सतर्क, सजग व सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना की एडवाइजरी का सुनिश्चित पालन की अपील की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |