कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान की मौत, तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर किया था रेफर

कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान की मौत, तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर किया था रेफर

कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान की मौत, तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर किया था रेफर

चूरू। जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव बलरामपुर में गुरुवार को खेत में फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में रतनगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां किसान की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। रतनगढ़ थाने के एएसआई राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सामने आया कि रतनगढ़ तहसील के गांव बलरामपुरा निवासी नत्थूराम जाट (40) वर्तमान में रतनगढ़ के शरीफ नगर में रहता है। वह अपने खेत में फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। हवा का रुख किसान की तरफ होने के कारण कीटनाशक से नत्थूराम जाट की तबीयत बिगड़ गई। परिजन नत्थूराम को रतनगढ़ के निजी अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय रास्ते में राजलदेसर के पास नत्थूराम की तबीयत और अधिक खराब हो गई, जिस पर नत्थूराम को रतनगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पुत्र राकेश जाट की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |