
बीकानेर: करंट लगने से विद्युत कार्मिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा






बीकानेर। छतरगढ़ में विद्युत निगम में ठेकेदार के अधीन कार्यरत एक कार्मिक की बुधवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। छतरगढ़ थाने के एएसआई हरजीराम बारोटियां ने बताया कि परसाराम पुत्र चैनाराम बावरी निवासी छतरगढ़ विद्युत निगम के ठेकेदार के अधीन कार्य करता था। वह ठेकेदार के आवश्यक कार्य के लिए चक दो जीएसएम घेघडा़ गया था। रास्ते पर बिजली की तार टूटी पड़ी थी और बिजली की तार में करंट प्रवाहित था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया तथा छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में लाकर रखवाया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर संबंधित ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर थाने पर समक्ष हंगामा किया और मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़ गए। इस बीच पुलिस ने परिजनों से समझाइश कर मौजिज लोगों की उपस्थिति में ठेकेदार द्वारा आर्थिक सहायता देने के आश्वासन बाद शांत करवाया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा भी मृतक परिवार को क्लेम दिलाने का आश्वासन दिया गया। इस बाद मामला पूरी तरह शांत होनेके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


