
आपसी विवाद में घायल हुए शख्स की मौत






श्रीगंगानगर। जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव दस ईईए में विवाद के बाद मारपीट के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब घायल की निजी अस्पताल में मौत हो गई। घायल की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि, गांव दस ईईए में गुरुवार को मारपीट में गांव का सुच्चासिंह घायल हो गया था। इस पर सतपाल, विजय और राजीव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। घमूड़वाली एसएचओ करतार सिंह ने बताया कि इस मामले में घायल सुच्चासिंह की गुरुवार रात मौत हो गई। उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इसे सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।


