Gold Silver

कुंड में डूबने से व्यक्ति की मौत, पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव कड़वासर में सोमवार को खेत में बने कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीने के लिए पानी निकालते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि कड़वासर निवासी महेंद्र ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता श्यामलाल (55) सोमवार सुबह घर से निकले थे। प्यास लगने पर गांव के स्टैंड पर स्थित खेत में बने पानी के कुंड के पास पानी पीने गए, जहां कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से कुंड में गिर गए। इसी दौरान गांव के युवक ने उन्हें देख लिया, जिसने घटना की सूचना गांव और परिजनों को दी। सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक श्यामलाल की कुंड के पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव कुंड के बाहर निकलवाया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Join Whatsapp 26