Gold Silver

तालाब में नहाने उतरे अधेड़ की डूबने से मौत

बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में तालाब में नहाने उतरे एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि नापासर रोड़ पर रिद्वि सिद्वि रिसोर्ट के आगे बने तालाब में मनरेगा के काम में लगे श्रमिक 45 वर्षीय सलीम मांगलिया नहाने उतरा। लेकिन तालाब में डूब गया। आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को इतला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पीबीएम अस्पताल भेजा। लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के भाई ने जेएनवीसी थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि आज मनरेगा कार्य पर अवकाश होने के कारण वह नहाने गया था।

Join Whatsapp 26