बीकानेर में मौत का ब्याज : कल पूरा परिवार कलेक्ट्रेट के सामने करेगा आत्मदाह!, तत्कालीन थानेदार पर गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बीकानेर में मौत का ब्याज : कल पूरा परिवार कलेक्ट्रेट के सामने करेगा आत्मदाह!, तत्कालीन थानेदार पर गंभीर आरोप, देखें वीडियो

Jखुलासा न्यूज़, बीकानेर। मौत वाले ब्याज पर कर्जदार बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मुक्ताप्रसाद का है। मामला कुछ यूं है कि एक दंपत्ति को अपने बच्चे के इलाज व डिलेवरी के खातिर पैसों की जरूरत थी। बच्चे का जीवन बचाने के लिए पैसे की व्यवस्था ना होने पर दंपत्ति मौत वाले ब्याज पर कर्जा देने वाले एक माफिया के चंगुल में फंस गया। इस माफिया से चार लाख 65 हजार रुपए कर्जा लिया गया। चार लाख 65 हजार रुपए के बदले दंपत्ति ने माफिया को अभी तक 13 लाख रूपए दे दिए । रुपए अदा करने के बावजूद भी माफिया ने पुलिस से सांठ-गांठ करके दंपत्ति का घर (मुक्ताप्रसाद) का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंककर उस पर कब्जा कर लिया । घर में माफिया द्वारा कब्जा करने पर दंपत्ति ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। अनुसंधान अधिकारी हरवंश राय व विजय सिंह ने इस मामले पर एफआर लगा दी। यह मामला 21 मार्च 2018 का है। एफआर लगाने के बाद पीडि़त दंपत्ति एसपी, आईजी के समक्ष भी पेश हुए, यहां पर इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर दंपत्ति एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा के समक्ष पेश होकर सारा घटनाक्रम बताया। देवड़ा ने मामले को गंभीर मानते हुए मुक्ताप्रसाद में बने घर को कुर्की करने की बात भी कही। देवड़ा के स्थानांतरण के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया और दंपत्ति आज भी इंसाफ की गुहार लगाए बैठे है। इस मामले को लेकर आज दंपत्ति का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नयाशहर पुलिस के तत्कालीन थानाधिकारी बहादुरसिंह और हरवंश व विजयसिंह और रेणु के खिलाफ आरोप लगाए है। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, ऐसे में वह परिवार सहित कल कलेक्ट्रेट केसमक्ष आत्मदाह करेंगे।
खुलासा न्यूज़ से बातचीत में पुष्पा पोपली पत्नी त्रिलोकचंद पोपली उम्र 56 निवासी मुक्ताप्रसाद 9/198 ने बताया कि बच्चे के इलाज के खातिर दीपक रूपेला से 4 लाख 65 हजार रुपए कर्जा लिया था। इस पर उन्होंने दीपक रूपेला को आज दिनांक तक 13 लाख रूपए अदा कर दिए। इसके बावजूद भी दीपक रूपेला ने नयाशहर पुलिस से सांठ-गांठ करके उसके घर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि अब लगातार दीपक रूपेला उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

हजारों शिकंजे में
शहर में हजारो लोग सूदखोरों के जाल में फंसे हुए है। ज्यादातर नौकरीपेशा लोग सूदखोरी के शिकार है। क्योंकि इनसे पैसे वसूलने की गारंटी होती है। आर्थिक मजबूरी, जुए और शराब के आदि लोग सूदखोरी के दलदल में फंसते है। गरीब बस्तियों में रहने वाले पेट की आग शांत करने के लिए भी कर्ज लेने को मजबूर होते है।

कोरे स्टाम्प पर साइन
सूदखोर कर्ज लेने वाले व्यक्ति को कानूनी दांवपेच में इस कदर उलाझते है कि वो व्यक्ति चाह कर भी अदालत या पुलिस की कानूनी शरण नहीं ले पाता। मजबूरी में पैसा उधार लेने वाला व्यक्ति कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करने होते है। कोरे स्टाम्प और खाली चैक देने पर सूदखोर कर्जदार को ब्लैकमेल करते रहते है।

तिल-तिल मरता व्यक्ति
सूदखोरों कर्ज वसूली के लिए सुबह -शाम घर के चक्कर काटते है। उनसे बचने के लिए व्यक्ति घर जाने से बचता है। कई लोग रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड में रात काटते है। नौकरी से गायब रहने पर वेतन से कटौती होती है। कई शहर तक छोड़ जाते है। उनके परिजनों को धमकाया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=4SUIkrLQS7s

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |