
बीकानेर: बस में सफर कर रहे यात्री की हार्ट अटैक से मौत







बीकानेर . श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ आ रही बस में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महाजन पुलिस के अनुसार पदमपुर के डेलवा निवासी रूपाराम मंगलवार को श्रीगंगानगर से बाप जा रहा था। महाजन से पहले बस में उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह गश खाकर बस में गिर पड़ा। तब बस चालक ने बस रोकी। सवारियों की मदद से महाजन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि हार्टअटैक आने से उसकी मौत हुई है।


