
कार हादसे में घायल महिला की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, टायर फटने से पलटी थी गाड़ी






कार हादसे में घायल महिला की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, टायर फटने से पलटी थी गाड़ी
बीकानेर। अनूपगढ़ में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। हादसा 24 मार्च को नेशनल हाईवे 911 पर हुआ था। एएसआई कालूराम ने बताया कि संतोष देवी (42) की मौत हो गई। घटना 24 मार्च की दोपहर करीब 2:30 बजे की है। संतोष देवी अपने पति मनीराम मेघवाल (45), 14 महीने की बच्ची और चालक अमनदीप के साथ घड़साना से अनूपगढ़ लौट रही थी। रास्ते में अचानक कार का टायर फट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में संतोष देवी को गंभीर चोटें आईं। अन्य तीन लोग मामूली चोटों के साथ बच गए। घायल संतोष देवी को पहले अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान 26 मार्च की रात उनकी मौत हो गई। एएसआई कालूराम ने बीकानेर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है।


