Gold Silver

पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के हुई मौत

खुलासा न्यूज़ । सूरतगढ़ उपखंड के गांव अमरपुरा जाटान की रोही में आज एक व्यक्ति की पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में मृतक देवीलाल के भाई शीशराम गणपतराम निवासी अमरपुरा जाटान ने मर्ग दर्ज करवाई। उसमें बताया गया कि भाई का पैर फिसलने से पानी के गड्ढे में गिर जाने के कारण मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, वहीं मामले की जांच थाना के हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26