
दाे बच्चों की मां की डिग्गी में डूबने से हुई मौत





श्रीगंगानगर। मानसिक रूप से बीमार 44 साल की विवाहिता की खेत में घरेलू पानी की डिग्गी में डूबने से शनिवार सुबह मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पुत्र मनीष कुमार ने मर्ग दर्ज कराई है। 365 हेड पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल दलीप कुमार ने बताया कि मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे सौंप दिया। चक 15 केएनडी में शांतिदेवी पत्नी बलवीर की मौत को लेकर पीहर व ससुराल पक्ष के लाेगाें ने बताया है कि मृतका काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थी।
शांतिदेवी ने शनिवार सुबह 6 बजे परिवार के लोगों को चाय बनाकर पिलाई। इसके बाद पशुओं को चारा डाला। पशु दुहने के बाद घर के कुछ काम किए। इसके बाद काफी देर तक शांति दिखाई नहीं दी। इस पर बेटे मनीष, पति, सास, ससुर ने इधर उधर तलाश की। ढ़ाणी के पास पानी की डिग्गी में दिखाई दी। उसे डिग्गी से निकाला गया Qर तत्काल मंडी 365 हेड के सरकारी अस्पताल लेकर अाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का 24 साल का बेटा व 22 साल की बेटी है।


