नवी कक्षा के छात्र की मौत के मामले में अब हत्या में तब्दील

नवी कक्षा के छात्र की मौत के मामले में अब हत्या में तब्दील

बीकानेर। ढाई माह पूर्व नोखा तहसील के राउमावि मेऊसर में नवीं कक्षा के छात्र की मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। आरोप है कि स्कूल के शारीरिक शिक्षक ने छात्र के सिर में डंडा मारा जिससे उसको गंभीर चोट लगी और पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेऊसर गांव निवासी जमना देवी मेघवाल की ओर से एसपी तेजस्विनी गौतम को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पुत्र राउमावि में नवीं कक्षा में पढ़ता था। 16 सितंबर को स्कूल के शारीरिक शिक्षक कृष्णमोहन उर्फ मनीराम चारण निवासी सींथल ने राकेश को जबरन कबड्डी खेलने के लिए दबाव डाला और उसके सिर में डंडे से चोट मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और 21 सितंबर को चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया। इसके बावजूद राकेश को होश नहीं आया और 24 सितंबर को उसकी मौत हो गई। एसपी के निर्देश पर जसरासर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है जिसकी जांच सीओ नोखा संजय बोथरा करेंगे। एसएचओ जसवीर कुमार ने बताया कि पूर्व में छात्र के पिता जीवणराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई थी। अब मां की ओर से हत्या का केस दर्ज कराया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |