
पंखे पर फांसी के फंदे से लटककर दी जान






नागौर। जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के माधनियो की ढाणी में एक युवक ने शनिवार को अपने घर के कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त युवक कमरे के अंदर अकेला था और परिजन घर में थे। सुबह जब युवक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला। अंदर युवक पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था।तुरंत पुलिस को सुचना देकर आस-पड़ोस एक लोगों की सहायता से शव उतारकर खींवसर सीएचसी लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।खींवसर पुलिस ने बताया कि मांगाराम पुत्र देराजराम (55) निवासी माधनियो की ढाणी अपने घर के कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे से लटकता मिला है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।


