आज ही निपटा ले बैंक के सारे काम अगले चार दिन बैक रहेगी बंद

आज ही निपटा ले बैंक के सारे काम अगले चार दिन बैक रहेगी बंद

जयपुर। अगर बैंक से संबंधित को कोई काम है तो उसे आज ही निपटा ले, क्योंकि शनिवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रह सकते हैं। 26 को माह का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 28 और 29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। इससे बैंक सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है, एटीएम खाली रह सकते हैं। भारतीय बैंक संघ ने सूचित किया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल का आह्वान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में किया गया है। इस बार ग्रामीण बैंकों ने भी हड़ताल में शामिल होने की सहमति दी है। ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन की तरफ से भी हड़ताल का नोटिस केंद्र सरकार को पिछले महीने भेज दिया गया है।
श्रमिक संगठनों ने किया है हड़ताल का आह्वान
यह हड़ताल मूलत: मजदूरों की है और इसका आह्वान केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने किया है। देश के 11 ट्रेड यूनियन हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं। इनमें संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगार शामिल हैं। रोडवेज, परिवहन, बिजली क्षेत्र, बैंक व बीमा समेत वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय किया है। श्रमिक संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |