
शादी से 10 दिन पहले पकड़ी गई लेडी इंस्पेक्टर: 10 लाख में की डील, पर्सनल कार से भगाया






तस्करों से साठगांठ के आरोप में निलंबित बरलूट थाने की महिला SHO सीमा जाखड़ ने पूरी डील वॉट्सऐप कॉल पर की थी। एसपी के निर्देश पर तस्करों को पकड़ने गई सीमा जाखड़ ने कार्रवाई करने की बजाय बाड़मेर में बैठे तस्करों के सरगना से संपर्क कर 10 लाख रुपए में डील कर ली। इतना ही नहीं थाने की जीप छोड़कर अपनी पर्सनल बलेनो कार से सरगना को भगाने में मदद की। जानकारी में यह भी सामने आया है कि सीमा जाखड़ की 28 नवंबर को शादी होनी है। उससे पहले ही भंडाफोड़ हो गया। पिछले कई दिनों से सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह बरलूट एसएचओ सीमा जाखड़ पर नजर बनाए हुए थे।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने बरलूट एसएचओ सीमा जाखड़ सहित तीन कांस्टेबलों रमेश कुमार, ओमप्रकाश और हनुमान को निलंबित कर दिया है। एसएचओ सीमा जाखड़ की तीन कांस्टेबलों के साथ मिलकर तस्कर को 10 लाख रुपए के बदले छोड़ने की भूमिका एसपी की जांच में साबित हो गई है।
गाड़ी पकड़ी तस्कर भागे
रविवार शाम डोडा-चूरे के तस्करों के मूवमेंट की पुलिस इंटेलिजेंस की सूचना के बाद बरलूट थाना इलाके में नाकाबंदी की गई थी। सिरोही से जालोर की ओर जाने वाले रास्ते पर जावाल नदी पर की गई नाकाबंदी को देखकर तस्करों ने नदी से गाड़ी को फिर से सिरोही की ओर घुमा लिया, लेकिन नदी के दोनों छोर पर तैयार पुलिस टीम ने कीलों की चेन बिछा दी। इससे तस्करों की गाड़ी का टायर फट गया। करीब आधे किलोमीटर तक गाड़ी भगाने के बाद तस्कर फरार हो गए।


