जानलेवा बारिश:हिमाचल में नदी किनारे बने 10 घर बहे, 3 लोगों की मौत, 12 लापता

जानलेवा बारिश:हिमाचल में नदी किनारे बने 10 घर बहे, 3 लोगों की मौत, 12 लापता

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड के कारण हिमाचल में 10 घर बह गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक MBBS की छात्रा सहित 12 लोग लापता हो गए।

हिमाचल के नगरोटा बगवां में 10 साल की लड़की बह गई, जिसकी लाश 300 मीटर दूर मिली। वहीं, टूरिस्ट स्पॉट भागसूनाग में 12 कारें और एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें बह गईं। धर्मशाला के चैतरू गांव में मांझी नदी अपना रास्ता बदलकर सड़क पर बहने लगी है। उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बारिश के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। यहां नाव चलानी पड़ रही है।बिहार: बाढ़ में 10 गुना ज्यादा पैसे वसूल रहे नाव वाले
पटना सहित बिहार के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मुजफ्फरपुर में तो हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं। यहां बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस बीच लोगों ने नाविकों पर मनमाने पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर के जिस ढाब मोहल्ले में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां 10 हजार लोग रहते हैं, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ 2 नावों का इंतजाम किया है। इसका फायदा प्राइवेट नाव चालक उठा रहे हैं। आमतौर पर 10 रुपए लेने वाले नाविक लोगों से 100 रुपए तक वसूल रहे हैं।उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डबरानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो गया। इसके चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (‌‌‌BRO) हाईवे से मलबा हटाने का काम कर रहा है।दिल्ली: डेढ़ घंटे के अंदर 2.5 सेंटीमीटर बारिश
लंबे इंतजार के बाद मंगलवार सुबह को दिल्ली में बारिश हुई और कई सड़कों पर पानी जमा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 से 8:30 बजे के बीच 2.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां के प्रह्लादपुर अंडरपास में पानी भर गया। लोगों को घुटने तक पानी में अपनी बाइक घसीटनी पड़ी। धौलाकुआं में जलभराव के कारण भारी जाम लग गया। एम्स फ्लाईओवर पर भी जलभराव हो गया।पंजाब: कई जिलों में तेज बारिश
अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट और जालंधर सहित पंजाब के कई शहरों में मंगलवार को बारिश हुई। अमृतसर में सुबह 6 बजे जमकर बादल बरसे। यहां करीब आधा घंटा बारिश हुई। नॉर्थ और सेंट्रल पंजाब में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वहीं, अमृतसर में 56 एमएम और लुधियाना में 4 घंटे बारिश हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |