Gold Silver

जानलेवा डेंगू: डेंगू से 21 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम

चूरू। डेंगू ने चूरूवासियों की नींद उड़ा रखी है। अब जिले में भी डेंगू ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। चूरू में डेंगू से तीसरी मौत रतनगढ़ की 21 वर्षीय युवती की हुई। युवती बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी। इससे पहले 23 अक्टूबर को चूरू के वार्ड 9 की 14 वर्षीय जमीला की बीकानेर में डेंगू से मौत हुई थी, जबकि पहली मौत चूरू के वार्ड 59 की 42 वर्षीय महिला मंजू सैनी की जयपुर में हुई थीं।
डेंगू से तीन मौत हो जाने के बाद भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ये कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि जयपुर और बीकानेर से डेंगू से मौत की अधिकृत सूचना नहीं मिली है, जबकि परिजन डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट का हवाला दे रहे हैं। इधर, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि जिले में डेंगू के बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं, मगर अभी तक एक भी डेंगू से मौत जिले के अस्पताल में नहीं हुई है। जिले के बाहर बीकानेर या जयपुर में चूरू के मरीजों की डेंगू से मौत होने की अधिकृत सूचना विभाग से नहीं मिली है।
सरकारी जांच रिपोर्ट निगेटिव, निजी लैब में पॉजिटिव
रतनगढ़ के वार्ड 18 की 21 वर्षीय युवती की बुधवार को डेंगू से बीकानेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। देर रात युवती का रतनगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया। असमां पुत्री अरशद रसूल के बुखार होने पर 24 अक्टूबर को सरकारी अस्पताल में जांच करवाई थी, जहां डेंगू नेगेटिव आई। परिजनों ने प्राइवेट लैब में जांच करवाई, तो उसे डेंगू पॉजिटिव बताया गया। अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो दिन तक उसका उपचार चला, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसे 26 अक्टूबर को बीकानेर के लिए रैफर कर दिया। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। युवती ने इसी वर्ष बीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा एलएलबी में प्रवेश लेने की तैयारी में थी। इससे पूर्व में वार्ड 22 के 21 वर्षीय एक युवक की डेंगू से मौत होना सामने आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि उनके पास कोई अधिकृत सूचना नहीं है।

Join Whatsapp 26