Gold Silver

पुरानी रंजिश के चलते लोहे की कस्सी से जानलेवा हमला,गंभीर घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमले में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला धोलिया गांव का है। जहां बुधवार रात एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसके सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण पीबीएम रैफर किया गया है। इसको लेकर पीडि़त के पर्चा बयानों पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव धोलिया निवासी नोपाराम नायक बुधवार रात करीब 8 बजे को अपने घर लौट रहा था तभी पीछे से भूराराम नायक ने नोपाराम को लोहे की कस्सी से चोटें मारी जिससे नोपाराम बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ आएं जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बयानों में नोपराम ने भूराराम पर पुरानी रंजीश के चलते जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26