Gold Silver

बीकानेर: जमीन पर गिराया और चाकू से कर दिया जानलेवा हमला

बीकानेर: जमीन पर गिराया और चाकू से कर दिया जानलेवा हमला
बीकानेर। नोखा के पारवा गांव में एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने से घायल होने का मामला सामने आया है। इसकी रिपोर्ट भी शुक्रवार को दी गई। पारवा निवासी हिम्मत सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि शाम करीब सात बजे करणी सिंह पुत्र जसवंतसिंह अपनी भेड़-बकरियां चराकर ला रहा था। घर जाते समय रास्ते में गांव के मुय गुवाड़ में गोपीकिशन पुत्र मुरलीदास साध की दुकान के पास पहुंचा, तो बाहर रखी सब्जी में एक बकरी ने मुंह मार दिया। इससे नाराज होकर उसके भाई करणी सिंह से गालीगलौच करने लगे। उसने कहा कि जो नुकसान हुआ है, उसका पैसा देने को तैयार है। इतने में तीन-चार लोगों ने आकर उसके भाई को जमीन पर गिराकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसने शोर मचाया, तो वह भागकर पहुंचा, वहां नारायणराम पुत्र मानाराम भार्गव के साथ अचल सिंह पुत्र राजूसिंह, हलपुदास, गोपीकिशन आदि उसके भाई करणी सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे। स्थानीय लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए। वह घायलवस्था में करणी सिंह को लेकर नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचा, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26