Gold Silver

जानलेवा हमले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 11 मार्च को परिवादिया ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि 10 मार्च की रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे मैं व मेरी बेटी झंवर पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। तभी मेरा बेटा टैक्सी लेकर मुझे लेने के लिए आया तथा बस स्टैंड के नीम के पास खड़ा हुआ। इस दौरान कुंभाराम, भीखाराम निवासी नोखा आये तथा आते ही मेरे बेटे के साथ मारपीट की। हमने बीच-बचाव किया तो मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा थानाधिकारी आदित्य काकड़े द्वारा टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी भीखाराम व कुंभाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26