आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली पर कुछ व्यक्तियों ने लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नकदी व जेवरात भी छीन लिए। बोलेरो गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। मारपीट में गंभीर घायल हुए युवक को बीकानेर रेफर किया गया। इस संबंध में आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज पुत्र सुरजाराम निवासी 20 एमजेडी, इन्द्रपुरा ने संगरिया पुलिस थाने में आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई राजवीर के साथ राजेश पुत्र बृजलाल निवासी 20 एमजेडी का झगड़ा हो गया था। इस संबंध में 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे उनकी ओर से पंचायत रखी हुई थी। पंचायत में राजेश, राजवीर, बसंत कुमार, राकेश व राजकुमार मौजूद थे। पंचायत में उनका कोई निपटारा नहीं हुआ। तब राजेश ने राजवीर को देखने की धमकी दी थी। इसी दिन कुछ समय बाद रात करीब 9.30 बजे उसका भाई राजवीर ढाणी आ रहा था। रास्ते में राजेश पुत्र बृजलाल, पालाराम, पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप लोहे की रॉड व लाठियां लेकर आए और उसके भाई राजवीर पर जानलेवा हमला कर दिया।

राजेश और पालाराम ने उसके भाई को पकड़ लिया और पवन ने उसके भाई की जेब से करीब 65 सौ रुपए, गले से चांदी की चेन, दाएं हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी निकाल ली और मारपीट की। शोर सुनकर वह अपने भाई को बचाने आया। इतने में इन लोगों ने रामस्वरूप, रजीराम पुत्र दल्लूराम, भीमसैन पुत्र रजीराम को भी बुला लिया। इन्होंने उससे व उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया। इन लोगों ने कहा कि आज राजवीर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह कहते हुए वे जिस बोलेरो गाड़ी में आए थे उस बोलेरो गाड़ी को उसके भाई राजवीर पर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पड़ोसी सुबोध, मोहनलाल, रामकुमार व अन्य लोग आ गए।

उन्होंने बीच-बचाव किया तभी उसका भाई राजवीर छुड़ाकर वहां से भाग गया। नहीं तो यह लोग उसके भाई को जान से मार देते। मारपीट की वजह से उसके भाई के हाथों, पैरों, कमर, व बाईं आंख पर गम्भीर चोटें आई। हालत खराब होने के कारण वे राजवीर को तुरन्त टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल लेकर गए। वहां पर भी चिकित्सकों ने हालत को गम्भीर बताते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया। अब उसके भाई का इलाज बीकानेर में चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |