प्लॉट के विवाद के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

प्लॉट के विवाद के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

बीकानेर। प्लॉट विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का एक आरोपी नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 16 जुलाई को दावा निवासी पाबू सिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसने गंगाराम भादू से सलूंडिया रोड़ पर प्लॉट की बाउंडरी बनाने का काम ले रखा था। सुबह पांच बजे वो, कालू सिंह, श्रवण भार्गव, किशन लाल टेंट में सो रहे थे। उसी समय एक स्कॉर्पियों और 6-7 गाडिय़ां प्लॉट के पास आकर रुकी और गाडिय़ों में से 20-25 आदमी उतरकर प्लॉट में घुसकर जान से मारने की नियत से मारपीट की। ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मारपीट करने वालों में बजरंग बिश्नोई, ओमप्रकाश मोलानिया, रमेश, जय किशन बिश्नोई, राम स्वरूप बिश्नोई, राम दयाल थे। इस दौरान फायर भी किया। मारपीट उसके कालु सिंह, श्रवण, किशन लाल भार्गव के साथ की। मामले में गुरुवार को थाना स्तर पर टीम गठित ने मामले में वांछित आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साधनों व मुखबीरों से सूचना संकलित कर मामले में वांछित आरोपी जांगलू निवासी देवीलाल बिश्नोई को बीकानेर शहर से दस्तयाब कर नोखा लाया गया। जांच में जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर देवी लाल को गिरफ्तार कर नोखा न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड लिया है। मामले में जांच की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंद सिंह, कानि रजेश, कानि गणेश शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |