Gold Silver

बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दी दबिश

बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दी दबिश

बीकानेर। खाजूवाला में यहां कृषि मंडी कार्यालय के सामने एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। इस दौरान लाठी डंडों और बरछी से मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार कार और बाइक पर करीब आधा दर्जन बदमाश सवार होकर आए थे और 28 वर्षीय युवक दिनेश कुमार पर हमला किया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने युवक पर हमले में काम में ली धारदार बरछी बरामद की। जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी है।

Join Whatsapp 26