
इस जगह धारदार हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर







इस जगह धारदार हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर
अनूपगढ़। जिले की घडसाना मंडी में शुक्रवार शाम कुछ युवकों को द्वारा एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में धानका बस्ती में रहने वाला सचिन धानक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सचिन को लोगों के द्वारा घड़साना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सचिन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सचिन के छोटे भाई सौरभ का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था और इसी विवाद को सुलझाने के लिए सचिन युवकों के पास किया था, मगर युवकों ने सचिन पर चाकू,गंडासी और हॉकी से हमला कर दिया। घड़साना पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सचिन (23) पुत्र श्यामलाल के परिजनों ने बताया कि सचिन के छोटे भाई सौरभ का 5-6 युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जब सचिन को इस विवाद के बारे में पता चला तो सचिन उन युवकों से विवाद को खत्म करने के लिए गया था। ओरिजिनल ने बताया कि जब सचिन उन युगों से विवाद का कारण पूछ रहा था तो युवकों ने सचिन पर अचानक चाकू,गंडासी और हाॅकी से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल होने के बाद सचिन ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पहुंचे और सचिन को तुरंत घड़साना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सचिन को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना घड़साना पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर एसएचओ कलावती चौधरी मौके पहुंची। एसएचओ कलवाती चौधरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम के द्वारा उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सचिन के द्वारा अभी तक पर्चा बयान नहीं दिया गया है और पुलिस की टीम भी बीकानेर के लिए रवाना हो चुकी है और सचिन के पर्चा बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


